1 March 2025 से लागू नए नियम: जानें क्या बदलाव हुए हैं

आज 1 March से कई नए नियम लागू होने जा रहे है ,जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।इसमे एलपीजी की कीमत से लेकर म्यूचूअल फंड,FD दर और यूपीआई पेमेंट से जुड़े बदलाव शामिल है,जो आज से लागू हो गए है ।इन सभी बदलावों को नोट कर ले ताकि आप महीने भर का बजट आसानी से बना सके।आइए पूरी जानकारी विस्तार से पड़ते है.

1 MARCH

यूपीआई

इसमे पहला बड़ा बदलाव यूपीआई पेमेंट से जुड़ा हुआ है,1 March से नए नियम के तहत बीमा ASBA (Applications Supported by Blocked Amount) सर्विस को यूपीआई सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।इससे फायदा यह होगा की लाइफ और हेल्थ इंसोरेंस पॉलिसी होल्डर अपनी प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही अमाउंट को ब्लॉक कर सकेंगे।ये बदलाव बीमा प्रीमियम के भुगतान को अधिक आसान बनाएगा।

गैस सिलेंडर

सरकारी ऑयल कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है।इसे देखते हुए 1 मार्च 2025 से कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 kg मे 6 रूपये का बदलाव किया गया,जिसे फरवरी माह मे 7 रूपये घाटाया भी गया था।कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलु रसोई 19 kg की कीमत 1804 रूपये हो गई है। गैस सिलेंडर मे अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अगले कुछ दिनों मे बदलाव होने की सम्भावना है।

म्यूच्यूअल फंड

तीसरा बड़ा बदलाव म्यूच्यूअल फंड से जुडा हुआ है,म्यूच्यूअल फंड मे आजकल लोग जायदा इन्वेस्ट कर रहे है ,1 March से Sebi (securities and Exchange Board of india) की ओर म्यूच्यूअल फंड और डिमैट अकाउंट के नॉमिनेशन मे बदलवा किये गए है।अगर इन्वेस्टर की मृत्यु हो जाती है तो वह ये बदलाव काफी काम आते है।इन नए नियमों के मुताबिक इन्वेस्टर्स अब अपनी डिमैट अकाउंट और म्यूच्यूअल फंड पोर्टफोलिओ मे दस लोगो को नॉमिनी बना सकते है।नॉमिनी को अपना पैन कार्ड ,आधार कार्ड और बैंक विवरण देना जरूरी होगा। इस बदलाव के पीछे के मकसद बिना क्लेम वाली एसेट्स मे कमी लाना है.

ALSO READहरियाणा मे इन महिलाओ को अप्रैल से मिलेंगे 2100 रूपये

यूनिवर्सल अकाउंट

अगला बड़ा बदलाव यूनिवर्सल अकाउंट से जुडा है,अगर आप EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन )मेंबर है और आप ELR स्कीम के फायदा उठाना चाहते है तो उन एक्टिवेशन का काम पूरा करने के लिए डेडलाइन को बड़ा का 15 मार्च कर दिया गया है।बता दे कि epfo ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवटे करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की आखरी तारीख को 15 मार्च तक कर दिया है।

फिक्स्ड डिपाजिट (FD)

सबसे बड़ा बदलाव FD (Fixed Deposit)दरो मे है,फिक्स्ड डिपोसिट से जुड़े नियमों मे बदलाव के तहत RBI ने रेपो रेट मे 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है।इसके बाद कई बैंको ने 1 March से एफडी पर मिलने वाली ब्याज की दरो मे बदलाव किये है,साथ ही बैंको ने होम लोन ब्याज दरों मे भी शोधन किया है। इसकी वजह से एफडी पाए रिटर्न्स भी प्रभावित हो सकती है।अगर आप Indusind Bank या Dcb Bank के ग्राहक है तो इन बैंको से जरूर बात करें,खबर है की इन बैंको ने एफडी दरो मे कटौती की है।

मार्च मे 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

1 मार्च दिन शनिवार को आज बैंक बंद है या नहीं अक्सर लोग ये सवाल पूछते है,आरबीआई के मुताबिक बैंक महीने के दूसरे और चोंथे शनिवार को बंद रहते है।बता दे कि मार्च महीने मे बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले है,अगर आपको बैंक मे अपना कोई जरूरी काम है तो इसके मुताबिक ही अपनी योजना बनाये।इस बार होली का त्यौहार 14 मार्च दिन शुक्रवार को है ऐसे मे बैंक 3 दिन शुक्रवार,शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।31 मार्च को ईद के त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे ।

इन सभी बदलावो को ध्यान रखे ये सभी बदलाव आपके अगले महीने के बजट को आसान बनाएंगे।

दोस्तों के साथ शेयर करें

1 thought on “1 March 2025 से लागू नए नियम: जानें क्या बदलाव हुए हैं”

Leave a Comment

× Click…